कोण्डागांव

मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अप्रैल। पुलिस ने रेप के फरार मुख्य आरोपी और सहयोगी को आज गिरफ्तार किया। इससे पहले एक अन्य सहयोगी नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने पीडि़ता के साथ 19 अप्रैल को थाना उरंदाबेड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे नाबालिग बालक द्वारा प्रार्थी के घर से पीडि़ता को तमिलनाडु काम कराने ले जाउंगा बोलकर बहला-फुसलाकर ले गया था। बाद में अन्य 2 आरोपी सुखचंद यादव (45) ग्राम नेट, थाना उरन्दाबेड़ा, राम यादव (36) झाकरी के द्वारा पीडि़ता को काम दिलाने के बहाने बीच रास्ते से लेकर ग्राम झाकरी गये, वहां राम यादव को छोडक़र सुकचंद यादव पीडि़ता को बोरावण्ड जिला नारायणपुर ले जाकर रेप किया है एवं पीडि़ता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना उरंदाबेड़ा में धारा- 363,376,506,34 भादवि. एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
विवेचना के दौरान एक नाबालिग को 20 अप्रैल को दिनांक घटना समय व स्थान पर अपराध करना कबूल करने पर विधिवत् निरूद्ध किया गया है। जिसे किशोर न्यायालय में पेश करने बाद न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह जगदलपुर में दाखिल किया गया।
मामले के अन्य आरोपी घटना दिनांक के बाद से फरार होने से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी सुकचंद यादव को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झाकरी थाना उरन्दाबेड़ा से एवं सह आरोपी राम यादव (36) झाकरी थाना उरन्दाबेड़ा को ग्राम झाकरी उसके घर से 21 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है। मामले में घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल आरोपियों से बरामद कर जब्त किया गया है।