कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक
14-Apr-2023 9:27 PM
नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक

कोण्डागांव, 14 अप्रैल। जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसके परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरा कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अम्बा शाह के नेतृत्व में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में कोण्डागांव के समस्त  अधिवक्ताओं की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में परिचर्चा करते हुये जिला कोण्डागांव के समस्त न्यायालयों में लंबित राजिनामा योग्य आपराधिक प्ररकण एवं मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में बीमा कम्पनी एवं पक्षकारों से आपसी समनव्य स्थापित कर अधिकाधिक प्रकरणों को निराकरण करते हुये नेशनल लोक अदालत को सफल एवं शुलभ बनाने की परिचर्चा के साथ उक्त बैठक का समापन किया गया।
 


अन्य पोस्ट