कोण्डागांव

ग्राम सभा की बैठक 14 को
11-Apr-2023 8:50 PM
ग्राम सभा की बैठक 14 को

कोण्डागांव, 11 अप्रैल। आगामी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-06 के अनुरूप प्रत्येक 3 माह में कम से कम 01 सम्मिलन आयोजित करने के नियमानुसार कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले में 14 अप्रैल को ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश जारी किये गये है। 

इस बैठक के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कोटवार के माध्यम से विशेष मुनादी कराते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को ग्राम सभा के सम्मिलन में सम्मिलित करने हेतु निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किये गये हैं।
 
इस बैठक हेतु एजेंडा के विषय भी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। इस बैठक में अन्य स्थानीय आवश्यकताओं से संबंधित विषय भी सम्मिलित किये जा सकते हैं। 


अन्य पोस्ट