कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 अप्रैल। बीते दिनों बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव में हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। जिसके तहत केशकाल नगर के सभी दुकानदारों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग अपनी दुकानों को बंद कर प्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दिया है।
इस दौरान विहिप और भाजपा पदाधिकारियों ने सुबह से ही पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया। जो दुकानें सुबह से खुली थीं, उसे भी बंद करने के लिए निवेदन किया गया। इस दौरान पूरे नगर में पुलिस जवान भी भारी संख्या में तैनात रहे और सुबह से ही केशकाल में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। इस दौरान विहिप बजरंग दल से नीरज अग्निहोत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी, महामंत्री नवदीप सोनी समेत विहिप, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।