कोण्डागांव

गांवों की पेयजल समस्या को दूर करें शासन, नहीं तो होगा आंदोलन- एआईवायएफ
09-Apr-2023 9:40 PM
गांवों की पेयजल समस्या को दूर करें शासन, नहीं तो होगा आंदोलन- एआईवायएफ

कोण्डागांव, 9 अप्रैल। जिले के केशकाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागढ़ के पतारीपारा में हैंडपम्प नहीं होने से मोहल्लेवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हंै। 

पीडि़त ग्रामीणजनों का कहना है कि सरपंच एवं सचिव को कई बार अवगत कराने के बाद भी हमारी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। जिसके परिणामस्वरुप हम ग्रामीणजनों को कुएं का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह भी बताया कि 12 हाथ गहरा और डेढ़ मीटर गोलाई के उक्त कुएं की खुदाई ग्राम पंचायत के द्वारा ही शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राशि से कराया गया है, जिसमें पानी मात्र एक हाथ गहराई तक रहता है, जोकि इस माहल्ले में रहने वालों के लिए काफी नहीं है, फिर भी सरपंच-सचिव के द्वारा हम मोहल्लेवासियों की समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उपरोक्त समस्या से प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला अध्यक्ष बिसम्बर मरकाम ने बताया कि ऐसी पेयजल की समस्याएं कोंडागांव जिले के विभिन्न ग्रामों से आए दिन प्रकाश में आता ही रहता है और वहीं जिले के सभी गांवों के पारा-मोहल्लों में तक पेयजल पहुंचाने के लिए कांग्रेस की सरकार करोड़ों-अरबों रुपए पानी की तरह बहाकर यानि खर्च कर जल जीवन मिशन नाम से एक योजना भी चला रही है, लेकिन इसके बावजूद जिले के अलग-अलग हिस्सों के कई गांव आज भी शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की समस्या से रुबरु हो रहे हैं, जोकि शासन की योजना पर ही बड़ा सवाल खड़ा करने के लिए काफी प्रतित होता है। वहीं पेयजल की समस्या का समाधान करने की बजाए स्थानीय जनप्रतिनिधि हो या सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी अपना-अपना पाला झाड़ते नजर आ रहे हैं, जोकि निंदनीय है।

ए.आई.वाय.एफ.जिला अध्यक्ष बिसम्बर मरकाम और सनित मरकाम ने नवागढ़ पतारीपारा में पहुंचकर एवं लालबत्ती, सनवरी, प्रमिला, चमो, सरिता, कारी, शांति आदि लोगों से पेयजल समस्या को सुना और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से खबर प्रकाशन के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की कि सम्बन्धित प्रशासन नवागढ़ पतारीपारा सहित जिले के पेय जल की समस्या से जूझ रहे तमाम गांवों में जल्द से जल्द पेयजल हेतु या तो हेण्ड पम्प की व्यवस्था करें या फिर शासन की योजना जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल की व्यवस्था करे। मांग पूरी नहीं होने पर ए.आई.वाय.एफ. और सीपीआई ग्रामीणजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट