कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अप्रैल। मोबाईल चोरी के आरोपी को माकडी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 80,000 रू. का 9 मोबाईल एंव एक पुरानी मोटर सायकल बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी पुरन सिंह मरकाम ने 8 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7-8 अप्रैल की दरम्यानी रात में अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से स्मार्ट फोन एंव प्रार्थी के बहन का कीपेड फोन को जब घर वाले सो रहे थे, उस दौरान चोरी करके ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 380,457 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अज्ञात आरोपी एवं चोरी गयी मोबाईल का पता तलाष हेतु थाना माकड़ी से टीम गठित कर पता तलाश हेतु घटना स्थल लुभा की ओर रवाना हुए थे कि पत्रकार सत्येन्द्र मण्डावी निवासी रांधना के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ठेमगांव खेत के पास एक संदेही व्यक्ति है एवं उसके पास 4- 5 मोबाईल दिख रहा कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर उसे पडककर पुछताछ किया गया तो अपना नाम लखन पटेल ( 24 वर्ष) शामपुर थाना सिटीकोतवाली कोण्डागांव जिला कोण्डागांव का होना बताया एवं रात में ग्राम लुभा में अलग अलग घरों में घुसकर अपने साथी के साथ मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया।
उसके पास से एंड्राइड मोबाईल 5 नग एंव कीपेड मोबाईल 4 नग बरामद किया गया एवं उसके पास से एक पुरानी मोटर सायकल बरामद किया गया, जिसकी कुल किमत करीबन 80,000 रू. का है। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश करने पष्चात न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपी का पता तलाश की जा रही है।