कोण्डागांव
केशकाल, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप समूचे प्रदेश में वन अधिकार मान्यता हेतु पात्र लाभार्थियों को पट्टा व ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के हाथों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के 20 लाभार्थियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया है।
इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जा चुका है। इसकी खास बात यह है कि बस्तर संभाग में कोंडागांव जिले के सर्वाधिक लोगों को यह वन अधिकार पट्टा मिला है। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ।
मातलाम ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूर, और आदिवासियों की हितैषी सरकार है। सरकार ने बस्तर के हित मे अनेक फैसले लिए हैं। निश्चित रूप से वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस दौरान सरपंच कमीला आँचला, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा समेत स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।


