कोण्डागांव

अस्पताल में भर्ती मरीज पानी की तलाश करते शिव मंदिर पहुँचा, मिली लाश
08-Apr-2023 9:57 PM
अस्पताल में भर्ती मरीज पानी की तलाश करते शिव मंदिर पहुँचा, मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 8 अप्रैल। शुक्रवार सुबह केशकाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज आधी रात को उठ कर बिना किसी को बताए पानी की तलाश में अस्पताल के अन्य वार्डों में भटकने के बाद पास में ही स्थित शिव मंदिर पहुंचा। जहां नल से पानी निकालने के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई। सुबह 5 बजे मंदिर के पुजारी द्वारा बेहोशी हालात में मरीज को देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा तहसीलदार आशुतोष शर्मा भी जांच करने पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम छोटे राजपुर निवासी इंगलेश मरकाम पिता रामसिंह उम्र 36 वर्ष जो कि मोटरसाइकिल से गिर जाने के बाद सीने में चोट आने के कारण इलाज के लिए 6 अप्रैल गुरुवार को केशकाल अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी बीच 7 अप्रैल सुबह 3 बजे अचानक उसे पानी पीने के लिए उठा और इधर-उधर भटकने लगा। मरीज इंगलेश मरकाम अन्य वार्ड में भी पानी के लिए घुमा लेकिन पीने की पानी कहीं नहीं मिलने के चलते वह अस्पताल से ही लगे शिव मंदिर पहुंच गया। इस दौरान मरीज शिव मंदिर प्रांगण में लगे नल से पानी चालू कर पानी निकालते समय अचानक उसकी मौत हो गई। जब मंदिर के पुजारी सुबह 5 बजे उठे और नल के पास पहुंचे तो उन्हें एक आदमी जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके हाथ में ड्रिप लगा हुआ था। पुजारी ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर कर्मचारियों को सूचना दिया।

डॉ. ओमकार मंडावी ने बताया कि जैसे ही मंदिर की पुजारी से मिली सूचना के पश्चात मरीज के परिजनों ने केशकाल पुलिस जाकर घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक इंगलेश मरकाम शव को केशकाल अस्पताल पहुँचाया। जहां पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया।

जानकारी के अभाव में मरीज अस्पताल से बाहर निकला-डॉक्टर

मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि केशकाल अस्पताल में पानी की किल्लत होने के कारण आधी रात को उठकर पानी की तलाश करने सभी वार्डों में घुमा था, लेकिन पीने के पानी कहीं नहीं मिला और मरीज अस्पताल से बाहर निकल गया। इस विषय पर जब डॉक्टर ओंकार मंडावी से पूछा गया कि क्या केशकाल अस्पताल में पानी की किल्लत है तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में पानी की व्यवस्था है। जानकारी के अभाव में मरीज इधर-उधर भटकता रहा यदि अस्पताल के कर्मचारियों से पानी की बारे में पूछे जाने पर सही जानकारी मिलता।


अन्य पोस्ट