कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। एक्सीडेंट कर फरार आरोपी ऑटो चालक को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। माकड़ी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया। इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी बिनतीराम पोयाम (45 वर्ष) अमरावती ने 18 फरवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा संतोष कुमार पोयाम श्रीराम फिलीस फायनेंस कंपनी फरसगांव में फायनेंसर का काम करता था, जो 17 फरवरी की शाम को अपने मोटर सायकल से फरसगांव से अपने घर अमरावती आ रहा था, तभी ग्राम तमरावण्ड माता मंदिर मेन रोड पुल के पास कोई अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेज गति से चलाकर उसके बेटे के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर फरार हो गया।
घटना स्थल पर ही संतोष कुमार पोयाम की मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 279,337, 304 ए भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान कोंडागांव पुलिस दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना माकड़ी से टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं अज्ञात वाहन का पता तलाष किया जा रहा था।
पता तलाश के दौरान मुखिबर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी दिनेश कुमार उम्र 27 वर्ष, निवासी देवगांव, स्कूलपारा थाना माकड़ी द्वारा उक्त एक्सीडेंट किया गया है। सूचना पर आरोपी दिनेश कुमार यादव को 7 अप्रैल को पकडक़र पूछताछ की गई।
आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक 17 फरवरी को अपने गांव देवगांव से अपने आटो में डीजल लेने के लिए माकड़ी आ रहा था, रात करीब 11:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे संतोष कुमार पोयाम को गंभीर चोंट आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया।
आरोपी के मेमोरेण्डम पर घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक ओडी 24 7369 को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।