कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव का पर्व केशकाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। डीजे, राउत नाचा व श्रीराम दरबार के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
नगर के गर्भ में स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर में सुबह 9 बजे से ही पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। इसके पश्चात शाम 5 बजे बाजारपारा से डीजे, राउत नाचा व श्रीराम दरबार के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि नगर के मुख्यमार्गों से बोरगांव होते हुए वापस बस स्टैंड आकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में केशकाल विधायक संतराम ने भी शिरकत की। जहां विधायक हाथों में तलवार लिए श्रद्धालुओं के साथ डीजे की धुन में जमकर थिरकते नजर आए।
ज्ञात हो कि सर्व हिन्दू समाज द्वारा पिछले महीने भर से इस पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने युवाओं में तैयारियों को लेकर खासा उत्साह था। पूरे नगर को भगवा ध्वज और लाइटों से सजाया गया था, वहीं मंदिर प्रांगण में भी रंगरोगन कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भव्यता के साथ सजाया गया था।
शोभायात्रा में केशकाल नगर के साथ साथ आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों से विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण भी शामिल हुए, वहीं श्रीराम दरबार के रूप में छोटे-छोटे बालक बालिकाओं की झांकी इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
सर्व हिंदू समाज के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ विस उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। विधायक ने सर्वप्रथम श्रद्धालुओं के साथ भक्तिमय भजनों में जमकर थिरके। इसके पश्चात राउत नाचा में शामिल होकर विधायक ने कुछ दोहे भी गाए। इसके पश्चात विधायक ने कन्या शाला के समीप पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री हनुमानजी के मंदिर के समक्ष सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में हनुमानजी की चालीसा व आरती का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया। इसके पश्चात शिव मंदिर प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए।