कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने शुक्रवार को केशकाल में नगर पंचायत क्षेत्र के 24 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष नेताम ने वनांचल के लोगों के हितों की दिशा में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि राज्य शासन प्रदेश के वनांचल के रहवासियों के हितों के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है। इस दिशा में वन भूमि पर काबिज पात्र लोगों को वनाधिकार पट्टे प्रदाय सहित उन्हें शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने प्राथमिकता दी जा रही है।
अब नगरीय ईलाकों में भी वनभूमि में काबिज नागरिकों को पात्रतानुसार वनाधिकार पट्टे प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वनाधिकार पट्टेधारकों को मनरेगा से भूमि समतलीकरण, मेड़ बंधान,डबरी निर्माण इत्यादि के लिए सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की सुलभता तथा अन्य विकास कार्य से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने हरसम्भव पहल किया जा रहा है। उन्होंने राज्य शासन की अन्य जनहितकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए लाभान्वित होने का आग्रह नागरिकों से किया।
इस दौरान नगर पंचायत केशकाल के पार्षदों सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।