कोण्डागांव

रेत और र्इंट का अवैध परिवहन, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
30-Mar-2023 8:49 PM
 रेत और र्इंट का अवैध परिवहन, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त


साल भर में लगभग 70 वाहनों से वसूले 8 लाख 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मार्च। कोण्डागांव कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनि विभाग लगातार अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने अवैध रेत और र्इंट परिवहन कर रहे एक-एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।

खनि निरीक्षक ने बताया कि, इस वित्तीय वर्ष 60 से 70 वाहनों पर कार्रवाई हुई है, जिसमें 8 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव जिला में वर्तमान में एक रेत खदान स्वीकृत है,  वहीं एक भी लाल र्इंट भट्ठा स्वीकृत नहीं हैं। जिसके चलते कोण्डागांव जिला में धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन का कार्य होता है। इस अवैध कारोबार में लगाम कसने के उद्देश्य से कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में धड़पकड़ कार्रवाई की जा रही हैं। 

धड़ पकड़ की कड़ी में मंगलवार को खनि निरीक्षक गोपाल दास टंडन व अमला ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नारंगी नदी तट से अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर और इसी मार्ग से अवैध लाल ईंट परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। 

खनि निरीक्षक गोपाल दास टंडन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग ने लगभग 60 से 70 वाहनों के विरुद्ध अवैध परिवहन की कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूला है।


अन्य पोस्ट