कोण्डागांव

कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं, सामुदायिक केंद्र का घेराव कर नारेबाजी
25-Mar-2023 3:32 PM
कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं, सामुदायिक केंद्र का घेराव कर नारेबाजी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
फरसगांव, 25 मार्च।
कोविड के समय में स्वास्थ्य संयोजकों को कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि (भोजन, वेरीफायर, मोबिलाइजर) आज तक भुगतान नहीं होने के कारण विकासखंड फरसगांव के स्वास्थ्य संयोजकों ने शुक्रवार को फरसगांव सामुदायिक केंद्र का घेराव कर नारेबाजी की।

स्वास्थ्य संयोजकों ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर 5 दिवस के भीतर भुगतान नहीं होने की दशा में आन्दोलन करने की बात कही। उक्त पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर कोण्डागांव, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शाखा फरसगांव, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ को दिया। स्वास्थ्य संयोजकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि कोविड के समय अपनी जान जोखिम में डालकर रात दिन सेवा की शासन द्वारा राशि जारी करने के बाद भी आज तक प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हुई है। अन्य जिलों में राशि का भुगतान हो चुका है। मात्र कोण्डागांव जिले में राशि नहीं मिली है। विकासखंड फरसगांव की लगभग 16 लाख रुपए प्राप्त नहीं हुए हैं। प्रत्येक कर्मचारी को 70से 80 हजार रुपए का भुगतान होना है।

कोण्डागांव जिले में पांच विकासखंड हैं, इस प्रकार लगभग एक करोड़ रुपये के आसपास के भुगतान होना है। इस विषय में खण्ड चिकित्सा अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने जिला चिकित्सा अधिकारी को मांग पत्र भेजा है।
राशि आने पर भुगतान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट