कोण्डागांव

किसानों की आय वृद्धि के लिए नवोन्मेषी पहल करें-कलेक्टर
24-Mar-2023 9:03 PM
किसानों की आय वृद्धि के लिए नवोन्मेषी पहल करें-कलेक्टर

कोंडागांव, 24 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के किसानों की आय वृद्धि हेतु नवोन्मेषी पहले किये जाने पर बल देते हुए कहा कि किसानों की आजीविका संवर्धन के लिए लाभकारी फसल लेने सहित नवीन तकनीक इत्यादि के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित करें। किसानों को संवेदनशीलता के साथ शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। 

इस दिशा में उन्हें बेहतर सेवाएं और सुविधाएं सुलभ कराने के लिए सकारात्मक प्रयास करें। कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों से जीवंत संपर्क रखकर उनका उत्साहवर्धन करेगा और उन्हें नवाचार करने प्रेरित करे तो निश्चित ही किसानों का मनोबल बढऩे के साथ ही आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने वर्तमान में रागी बीज उत्पादन सहित मक्का उत्पादन की जानकारी ली और रबी फसल के तहत उत्पादित मक्का के उपार्जन हेतु मक्का उत्पादक किसानों को अवगत कराने कहा।

कलेक्टर श्री सोनी ने किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभान्वित करने हेतु आगामी एक सप्ताह के भीतर पात्र किसानों का ऑनलाइन पंजीयन पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने उक्त कार्य में अद्यतन प्रगति नहीं लाये जाने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये।
 
कलेक्टर श्री सोनी ने गोधन न्याय योजनान्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन हेतु ध्यान केंद्रित करने पर बल देते हुए इस दिशा में नियमित रूप से गौठानों में सम्बन्धित स्व-सहायता समूहों को कार्यशील रखे जाने के निर्देश दिये। वहीं वर्मी कम्पोस्ट खाद अंतरण हेतु केंचुए की सफलता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिले के चयनित गौठानों में केंचुआ पालन गतिविधि को बेहतर ढंग से संचालित किये जाने के निर्देश दिये। इस ओर सम्बन्धित स्व.सहायता समूहों को आवश्यक परामर्श देकर निरंतर देखरेख सुनिश्चित कराये जाने कहा। बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसान समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। 

बैठक में उप संचालक कृषि श्री टांडे सहित जिले में पदस्थ अनुविभागीय कृषि अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट