कोण्डागांव
पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी
21-Mar-2023 9:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 21 मार्च। जिला मुख्यालय के एनसीसी ग्राउण्ड में एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से जारी सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 6वें दिन भी जारी रही। सचिवों की हड़ताल से पंचायत भवनों में ताले लटक गए हैं, जिसके कारण पंचायतों में होने वाले विकास कार्य व पंचायत संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष समदू राम नेताम ने बताया कि पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा 17 फरवरी 2023 को पंचायत सचिव के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीयकरण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च 2023 को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का कोई प्रावधान नहीं होने से 10 हजार 568 पंचायत सचिव व उनके परिवार दुखी एवं आक्रोशित हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे