कोण्डागांव

अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग
21-Mar-2023 9:49 PM
अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग

स्टाफ और पुलिस की सूझबूझ से काबू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 मार्च।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल के स्टोर रूम में मंगलवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान स्टोर रूम में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। 

जब अस्पताल के फार्मेसिस्ट ने दवाइयां निकालने के लिए स्टोर रूम का दरवाजा खोला, तब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर तत्काल केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने से स्टोर रूम में रखे दवाइयों व उपकरणों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। 

इस संबंध में बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि अस्पताल भवन 20-30 वर्ष पुराना होने के कारण बिजली सप्लाई में सुधार की आवश्यकता थी। इसके लिए हमने कोंडागांव सीएमएचओ, कलेक्टर व एसडीएम को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत भी करवाया था। वहीं आज अचानक शॉट सर्किट होने के कारण स्टोर रूम में आग लग गई। जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है। अंदर की स्थिति सामान्य होने के बाद ही बता पाना सम्भव होगा कि कितना नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ है।


अन्य पोस्ट