कोण्डागांव

केशकाल, 28 फरवरी। पूर्व सेवा गणना मोर्चा के संभागीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम से मुलाकात कर नई पेंशन योजना एवं पुरानी पेंशन योजना के विकल्प भरने की तिथि बढ़ाए जाने पर मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान वि.स उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने एनपीएस एवं ओपीएस भरने की स्थिति में निर्मित संशय को दूर करने, पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने हेतु जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बस्तर संभाग के पदाधिकारियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी महत्वपूर्ण मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, क्रमोन्नति, पदोन्नति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर संपूर्ण जानकारी साझा किया। सभी मांगों पर विधायक संतराम ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा करने एवं चर्चा उपरांत पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संयोजक एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सेवा गणना मोर्चा के पदाधिकारी केदार जैन, हेमेंद्र साहसी, चन्द्रकान्त ठाकुर, ऋषिदेव सिंह, स्वदेश शुक्ला, अखिलेश राय, प्रदीप कुलदीप, नीतेश उपाध्याय, दिनेश नाग, अशोक साहू, अजमुद्दीन शेख, मन्नाराम नेताम, राम सिंह मरापी, अवधेश दादोरिया, कृष्ण कुमार मरापी आदि मौजूद रहे।