कोण्डागांव

पुलिस ने ली कोटवार, पटेल, गायता और पुजारियों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 फरवरी। केशकाल विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों देव मेला मड़ई का समय चल रहा है। साथ ही कुछ दिनों बाद होली पर्व भी मनाया जाना है। ऐसे में शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मेला, मड़ई व त्योहार के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को केशकाल थाना परिसर में प्रखंड क्षेत्र के कोटवार, ग्राम पटेल, गांयता और पुजारियों के साथ बैठक आहुत की गई।
इस बैठक में केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री की अध्यक्षता व तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं थाना प्रभारी विनोद साहू की मौजूदगी में सभी कोटवार, पटेल, गांयता व पुजारियों से चर्चा करते हुए अपने अपने गांव में शांतिपूर्ण रूप से मेला, मड़ई व होली का त्योहार मनाने की समझाइश दी गई।
साथ ही गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया गया ताकि समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि अब से प्रतिमाह एक दिन यह बैठक रखी जाएगी, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ गांव की समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
इस बैठक में थाना प्रभार विनोद साहू के द्वारा सभी गांयता, पटेल, पुजारी व कोटवारों को सायबर ठगी के सम्बंध में बताते हुए मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि से होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी दिया तथा इससे बचने से सम्बंधित उपायों के बारे में बताकर जागरूक किया। साथ ही अपने अपने गांव में जाकर इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रसार कर जागरूकता फैलाने की अपील की है।
इस दौरान लगभग 15-20 गांव से आए कोटवार, गांयता, पटेल व पुजारीगण मौजूद रहे।