कोण्डागांव

सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
केशकाल, 23 फरवरी। प्रांतीय संघ के आह्वान पर केशकाल तहसील के सभी कोटवार अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 23 फऱवरी को तहसील स्तरीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर वादा निभाओ रैली निकालकर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कोटवार संघ के सदस्यों ने बताया कि 23 फरवरी 2019 को पाटन में आयोजित प्रांतीय कोटवार संघ सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ था। उक्त कार्यक्रम में कोटवारों ने अपनी पुरानी एवं लंबित मांगों के संबंध में मांग पत्र सौपकर अवगत कराया था कि पीढ़ी दर पीढ़ी कोटवारी कार्य करने वाले कोटवार ग्रामीण स्तर में अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है। लम्बे अवधि तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर कोटवारों को पेंशन, ग्रेज्युटी की सुविधा नहीं मिल पाती। नाम मात्र के मानदेय से अपने परिवार का गुजर-बसर करने में कोटवारों को भारी आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं निकटवर्ती राज्यों में जैसे-झारखण्ड, ओडिशा, महाराष्ट्र में कोटवारों को शास. कर्मचारी का दर्जा देकर सम्मानजनक वेतन देने के अलावा अन्य सुविधाएँ भी दी जा रही है। परन्तु हमारे राज्य में कोटवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
उक्त निवेदन को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया किी कोटवारों की सभी समस्याओं का समाधान 5 साल के कार्यकाल में पूरा कर दिया जाएगा। चार साल तक सरकार पर भरोसा करके अपनी मांगों को लेकर विरोध में एक दिन भी हड़ताल नहीं किये न कोई गलत बयानबाजी किये। बल्कि आश्वासन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद किये, परन्तु समय का इंतजार खत्म होते देख संघ के निर्णय अनुसार मांगों की पूर्ति हेतु सरकार का ध्यान आकर्षण कराने हेतु अपने-अपने तहसील में वादा निभाओ रैली निकालकर मांग की गई है।
चेतावनी दी गई कि सौंपे गये ज्ञापन पर 10 दिनों में शासन-प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिये जाने पर प्रांत स्तर पर धरना एवं रैली प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।