कोण्डागांव

कलेक्टर ने जायजा लेकर नवीनीकरण करने दिए निर्देश
कोंडागांव, 23 फरवरी। किसानों सहित ग्रामीणों और आम उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर आगामी अप्रैल े जिला सहकारी बैंक शाखा कोण्डागांव को पुराना जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को पुराना जिला अस्पताल परिसर का जायजा लिया और खाली पड़े औषधि भंडार कक्ष के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही परिसर में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु शेड निर्माण किये जाने कहा। वहीं नलकूप खनन कर हैंडपंप स्थापना सहित मोटर पंप से बैंक परिसर में पेयजल सुलभता सहित शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। यहां पर सहकारी बैंक में प्रवेश के लिए पृथक गेट बनाए जाने तथा बैंक की सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किये जाने कहा। उक्त प्राक्कलन के अनुसार आगामी एक माह के भीतर नवीनीकरण कार्य को पूर्ण किए जाएगा, जिससे इस सर्वसुविधायुक्त बैंक परिसर में किसानों सहित ग्रामीणों और उपभोक्ताओं को बैंकिंग कार्य के लिए आसानी हो सके।
इस दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में लैम्पस समिति कोण्डागांव परिसर स्थित सहकारी बैंक के सुचारू संचालन हेतु एक सुपरवाइजर को संलग्न किया गया है। इसके साथ ही किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं की सहायता के लिए परामर्श एवं पूछताछ सहायक रखा गया है। वहीं सहकारी बैंक की नकदी सीमा भी बढ़ाकर हर दिन 60 लाख रुपये की गयी है जिससे उपभोक्ताओं को नकदी आहरण के लिए सहूलियत हो सके।
इस मौके पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री जोशी, सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, सहायक पंजीयक केएल उईके, एसडीएम श्री चित्रकान्त ठाकुर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।