कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी। मंगलवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में हरिशंकर नेताम नोडल अधिकारी के नेतृत्व में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के दिशा निर्देश अनुसार युवा-20 वार्ता /जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोंडागांव जिले के 15 विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 स्वयं सेवकों का विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता रहा जिसमें भाषण (विषय -नशा मुक्त भारत युवाओं का स्वप्न), पोस्टर (विषय- राष्ट्रीय सौर ऊर्जा) और निबंध लेखन (विषय- संचार क्रांति का प्रभाव) आदि विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस इस प्रकार भाषण प्रतियोगिता में ध्रुव साव शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव ने 62 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। घनश्याम राठौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ीबेंदरी एवं अनिल पांडे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेकनेरा बराबर बराबर अंक प्राप्त करने के कारण द्वितीय स्थान प्राप्त किये। कुमारी कुमेश्वरी बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा तृतीय स्थान पर रहे ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करिमा मंडावी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव, प्रवीण मरकाम आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, तृतीय स्थान चंद्रशेखर कोर्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेकनेरा और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राम यादव शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, द्वितीय स्थान भुनेश्वर सेठिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किबई बालेंगा, तृतीय स्थान रितिका भट्ट एवं हिमानी नाग शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव आदि परिणाम रहा है।
कार्यक्रम में हरिशंकर नेताम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, सी.के.कोर्राम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, एम.आर. नेताम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर, ए.मेमन शा.आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, ज्योति देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा, पूनम चंद ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेकनेरा, तिलक राम मंडावी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी, भूपेश्वरी ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी, गोविंद राज नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, बृजेश तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी, जगन्नाथ मरकाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंजोड़ा, श्री मनोज बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव, रणबीर मिंज शासकीय उच्चतर माध्यम बम्हनी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किबई बालेंगा कोकोड़ी आदि विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसविंदर कौर प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जे.के.मजूमदार प्रभारी प्राचार्य , विशिष्ट अतिथि दिव्यानी चौधरी, शांति कौशल, निर्मल शार्दुल, रेखा ठाकुर, बी.जांन, राधेश्याम मांझी, गुमान पोटाई समस्त अतिथिगणों कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति रही।