कोण्डागांव

कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई स्पधाएं
21-Feb-2023 10:01 PM
कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई स्पधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 फरवरी।
शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में यूथ20 वार्ता/जागरूकता कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता- जलवायु परिवर्तन का वैश्विक परिणाम निबंध प्रतियोगिता- जल मिशन, परिचर्चा में- राष्ट्रीय शिक्षा नीति और युवा तथा पोस्टर प्रतियोगिता  संचार क्रांति का प्रभाव, अलग-अलग 4 विषयों पर आयोजन किया गया, जिसमें तीन सदस्य निर्णायक मंडल द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। 

भाषण में रूपा शोरी,  अर्जुन नेताम, सिंहनू लांबा के द्वारा मूल्यांकन किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान- श्रेयश चाको, द्वितीय स्थान- ययाति साहू, निबंध प्रतियोगिता-  प्रथम स्थान - ययाति साहू, द्वितीय स्थान- कुसुम बघेल पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- करिश्मा सलाम,द्वितीय स्थान- संतोषी तथा परिचर्चा में प्रथम स्थान हेमंत प्रकाश एवं द्वितीय स्थान बुद्धेश्वर को प्राप्त हुये।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुरोहित सोरी द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को बधाई प्रेषित की गई। 

 कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे नोडल अधिकारी समलेश पोटाई और  चन्द्रशेखर, लक्ष्मीदास मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट