कोण्डागांव

वीर शहीद गेंद सिंह का शहादत दिवस मनाया
21-Jan-2023 9:25 PM
वीर शहीद गेंद सिंह का शहादत दिवस मनाया

कोण्डागांव, 21 जनवरी। बाबा साहब सेवा संस्था कार्यालय में 20 जनवरी को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतीश वानखेड़े बौद्ध परिसंघ अध्यक्ष ने, वीर शहीद गेंद सिंह केीछाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें संस्था के मुख्य सलाहकार पीपी गोंडाने, प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मंडावी, सचिव रमेश पोयाम, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नाग, देवानंद चैरे, संदीप कोर्राम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट