कोण्डागांव
कोण्डागांव, 20 जनवरी। 29वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला कोण्डागांव तथा नारायणपुर में तैनात है, वाहन द्वारा नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के आदिवासी-युवाओं के विकास के लिए भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उक्त क्रम में समर बहादुर सिंह, सेनानी के मार्गदर्शन में नीरज सिंह, उप सेनानी के नेतृत्व में छोटेंडोगर के क्षेत्र में आने वाले स्थानीय युवाओं को आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति 19 जनवरी को अलीपुर (दिल्ली) में 23 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाले आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु छोटेडोंगर से हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। कार्यक्रम में युवाओं को दिल्ली के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा तथा विभिन्न राज्यों के पर्यटक स्थलों तथा उनकी संस्कृति से परिचय तथा जानने का अवसर प्राप्त होगा।


