कोण्डागांव

स्कूल में पालकों ने किया श्रमदान
19-Jan-2023 10:16 PM
स्कूल में पालकों ने किया श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जनवरी।
जिले के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बकोदागुड़ा संकुल केंद्र-बकोदागुड़ा में एसएमसी सह पालक बैठक का आयोजन किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी के अलावा शाला विकास,शिक्षा में गुणवत्ता, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, उपचारात्मक शिक्षा, एफएलएन की गतिविधियां, शाला स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण पर गहन चर्चा कर कर कार्य योजना बनाया गया।

बैठक समाप्ति उपरांत उपस्थित पालकों एवं एसएमसी के सदस्यों द्वारा शाला भवन के समीप गड्ढे की श्रमदान स्वरूप ट्रैक्टर लगाकर लगभग 5 ट्रीप मिट्टी ढुलाई कर पाटी गई, साथ ही शाला की चारदीवारी की पुताई किया गया। 

प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कोमरे ने बताया कि शालाग्राम के वासी शाला विकास में हमेशा तन-मन-धन से सहयोग करते रहते हैं, जिसमें आज का किया गया श्रमदान एक जीवंत उदाहरण है। जिसमें विशेषकर महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा।

मिली जानकारी के अनुसार बकोदागुड़ा के पारावासी शाला के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं,जब भी शाला को जरूरत होती है। आर्थिक एवं शारीरिक श्रम के रूप से सहयोग करते हैं, जिसका परिणाम है कि आज शाला में रंग रोगन साज-सजावट का एक मनोरम  दृश्य के अलावा, उत्तम पेयजल, शौचालय, चारदीवारी जैसे बुनियादी आवश्यकताओं की उत्तम व्यवस्था देखने को मिल रहा है। 

बैठक एवं श्रमदान में मुख्य रूप से फूलचंद पटेल, पवन कश्यप, पदम राम कश्यप, रामूधर बघेल, वकील पटेल, चंदन पटेल, मनशीला पटेल, चैती बाई पटेल, संस्था प्रमुख सीएस मातलाम, शिक्षक सुरेश भेडिय़ा, अशोक भारती, कुसुम साहू, रेणु तिवारी के अलावा भारी संख्या में पालक गण एवं माताएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट