कोण्डागांव

राजीव युवा मितान क्लब के विस समन्वयक ने ली बैठक
19-Jan-2023 10:05 PM
राजीव युवा मितान क्लब के विस समन्वयक ने ली बैठक

कोण्डागांव 19 जनवरी। राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अमन सागर ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में निकिता मरकाम सीईओ जनपद पंचायत कोण्डागांव एसडीएम सीके ठाकुर, करारोपण अधिकारी मेघनाथ मरकाम, सहायक विकास विस्तार अधिकारी अखिलेश कुमार सलाम के साथ सभी ब्लॉक के समन्वयक सह समन्वयक व राजीव मितान युवा क्लब के सदस्य शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट