कोण्डागांव

स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
17-Jan-2023 9:28 PM
स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

कोण्डागांव 17 जनवरी। स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली निकाली। 

33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस कोण्डागांव एवं माकड़ी  थाना के द्वारा 16 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी के छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूक रैली निकालकर बच्चों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा  यातायात के संबंध में विद्यालय के बच्चों का भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

 कार्यक्रम में निरीक्षक रोहित बंजारे यातायात प्रभारी कोण्डागांव, निरीक्षक सोन सिंह सोरी थाना प्रभारी माकड़ी, पुलिस स्टाफ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एमआर नाग एवं उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।


अन्य पोस्ट