कोण्डागांव

बाजार में ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
16-Jan-2023 10:41 PM
बाजार में  ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कोण्डागांव, 16 जनवरी। यातायात पुलिस कोण्डागांव ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव बाजार में आये ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 जनवरी को साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में यातायात पुलिस एवं रानी दुगार्वती सेवा संस्था कोण्डागांव के द्वारा विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामवासियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आर सी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में जानकारी दिया गया। वाहनो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।  माकड़़ी में जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव गौरव साहू एवं यातायात कोण्डागांव के द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर लगाया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के कायर्क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे एवं स्टाफ तथा रानी दुगार्वती सेवा संस्था कोण्डागांव के अध्यक्ष रितेश एवं उनके स्टाफ उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट