कोण्डागांव

पैसे उगाही के लिए अगवा, न मिलने पर हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 जनवरी। केशकाल घाटी के जंगलों में विगत 11 दिसंबर को मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में भिलाई निवासी दम्पत्ति द्वारा पैसे उगाही के लिए अपहरण करने व पैसे न मिलने पर हत्या कर केशकाल घाटी में लाश को फेंकने की बात सामने आई है।
शनिवार को बिलासपुर पुलिस ने भिलाई 3 निवासी पति-पत्नी और युवक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मृतक के हाथ में मिली घड़ी से उसकी शिनाख्त बिलासपुर के प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को घाट के मोड़ क्रमांक 1 व 2 के बीच जंगल में अज्ञात युवक की लाश मिली थी। मामले में केशकाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया था। वहीं विगत दिनांक 8 नवंबर को बिलासपुर के सकरी थाने में भादवि की धारा 365 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था।
आज बिलासपुर पुलिस आरोपियों को लेकर केशकाल घाटी के घटनास्थल पहुंची थी। आरोपियों ने केशकाल घाट में लाकर लाश को फेंकना कबूल किया है। फिलहाल घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर पुलिस की जांच जारी है।