कोण्डागांव

फरसगांव में चलाया यातायात जागरुकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भापुसे) के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 12 जनवरी को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में स्कूली बच्चों को सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास के तहत यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया गया।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज ड्रायविंग लायसेंस, आरसी, वाहन का बीमा, परमिट, पॉल्यूशन आदि संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने हेतु प्रेरित किया गया। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में जानकारी दिया गया। तत्पश्चात चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें जागेश्वर राणा , कक्षा 10 वी ने प्रथम स्थान, हितेश पुनेम कक्षा 10 वीं ने द्वितीय स्थान एवं पुरुषोत्तम नेताम कक्षा 10 वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स?क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहु, उपनिरीक्षक नरेन्द्र साहु, संस्था प्रचार्य बीके अठभैया एवं छात्र -छात्रायें आदि उपस्थित हुए।