कोण्डागांव

स्थानांतरित शिक्षक को दी विदाई
14-Jan-2023 9:37 PM
स्थानांतरित शिक्षक को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी।
विकास खंड अंतर्गत ग्राम कोकोडी के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सूरज नेताम और राजकुमार यादव को पदोन्नत होने के बाद स्थानांतरण होने पर शाला प्रबंधन और ग्रामीणों के द्वारा गरिमामयी विदाई दी। दोनों शिक्षकों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। 

विदित हो कि प्राथमिक शाला कोकोड़ी में पदस्थ दोनों शिक्षकों ने विगत दस वर्षों से ज्यादा समय इस विद्यालय में अध्यापन कार्य कराया। सूरज नेताम ने जानकारी दी। कि इस स्कूल में हमेशा से ही अभिभावकों का विशेष सहयोग मिलता रहा है, साथ ही शाला प्रबंधन समिति, महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों के सहयोग से वर्तमान में विद्यालय बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जिले में एक अलग पहचान बनाई है।

हर वर्ष शिक्षा के साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्र में हमेशा जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हर वर्ष  यहां से नवोदय विद्यालय, आदर्श, एकलव्य, जवाहर उत्कर्ष और विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में चयनित हो रहे हैं। कार्यक्रम में स्कूल में नवपदस्थ प्रधान पाठक मनसू राम मंडावी का ग्रामीणों और शिक्षकों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विदाई के इस क्षण में अपने विचार व्यक्त करते हुए, शिक्षकों के साथ अभिभावक और बच्चे भी अत्यंत भावुक हो गए। 

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य उमेश मण्डावी, संकुल समन्वयक सुकमन नेताम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशोर नाग, ग्राम पटेल मोहन सेठिया, मनीष कौशल, महेश सेठिया, खेतू पोटाई, महिला समूह के सदस्य केशोबाई नाग, राजेश्वरी कोर्राम, बिसो बाई, दुकारी बाई, शामबती सेठिया, नीलाबाई, सविता बघेल, जानकी बघेल, चंद्रमणी सेठिया, मिथिला बघेल, अभिभावक सरस्वती सेठिया, सावित्री सेठिया, पंचबत्ती सेठिया, मुकेन्द्र नाग, तिजऊ सेठिया, सरिता कोर्राम, निर्मला कौशल, गोपाल कौशल, पिले मरावी, कमल सेठिया और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट