कोण्डागांव

माकड़ी में लर्निंग लाइसेंस शिविर कल
13-Jan-2023 10:37 PM
माकड़ी में लर्निंग लाइसेंस शिविर कल

कोण्डागांव, 13 जनवरी कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जारीे विज्ञप्ति अनुसार जिले में 11 से 17 जनवरी 2023 तक मनाये जा रहे 33 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत माकड़ी में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 15 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए माकड़ी विकासखण्ड हेेतु लर्निंग लाइसेंस सुविधा केन्द्र मनु सर्विसेस स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास प्लॉटपारा माकड़ी में शिविर प्रात: 10 बजे से लगाया जाएगा। 

जहां निर्धारित शुल्क के साथ लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु आवेदक को निवास संबंधित प्रमाण हेतु आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, किरायेदारों के लिए लोकल पता हेतु किरायानामा, पासपोर्ट, शासन द्वारा जारी आईडी के साथ 02 फोटो लाना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट