कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के राज्यस्तरीय आह्वान पर नियमितीकरण की मांग को लेकर जिले के समस्त विभागों के संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी 2023 तक सामुहिक अवकाश ले कर हड़ताल में रहेंगे। जिससे समस्त विभागो के काम काज ठप होने वाले हैं।
कांग्रेस शासन के जन घोषणा पत्र में बोला गया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जावेगा। लेकिन शासन के द्वारा चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक नियमित नही किया गया हैं, जिसमें समस्त विभागों के संविदा कर्मचारियों में रोष बढ़ते जा रहा हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा सार्वजनिक मंच में एंव विधानसभा में एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों के द्वारा विभिन्न मंचों में बोला जाता आ रहा हैं कि समस्त संविदा कर्मियों को नियमितीकरण किया जावेगा एवं जानकारी मंगाई जा रही हैं। किंतु अभी तक किसी भी प्रकार की संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण के सम्बंध में कोई ठोस पहल नही किया गया हैं, जिसके कारण समस्त विभागों के संविदा कर्मचारियों में लगातार रोश बढता जा रहा हैं।
इस सम्बंध में कोंडागांव सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला जिला संयोजक करण लावत्रे ने बताया कि यदि 26 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री के द्वारा नियमितीकरण के सम्बंध में कोई भी पहल नही किया जाता हैं, तो 30 जनवरी 2023 से अनिश्चत कालीन हड़ताल में रहेंगे। हड़ताल में जाने से समस्त विभागों में काम काज पूरी तरह से बंद रहेगा साथ ही आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सडक़ योजना, महिला एंव बाल विकास विभागों सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित होगा।
उक्त जानकारी जिला संगठन से संतोष पोयम जिला अध्यक्ष, कृष्ण पटेल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर जिला सचिव, सुमित साहू ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमति कौशिल्य मंडावी महिला जिला अध्यक्ष द्वारा दी गई है।