कोण्डागांव

बड़ेकनेरा प्रीमियर लीग सीजन 6 में पाण्डे कैपिटल्स चैंपियन
13-Jan-2023 3:16 PM
बड़ेकनेरा प्रीमियर लीग सीजन 6 में पाण्डे कैपिटल्स चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जनवरी।
बड़ेकनेरा प्रीमियर लीग सीजन 6 के फाइनल मुकाबले में  पाण्डे कैपिटल्स चैंपियन बना।
जिला के ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा स्थित कोचई पदर ग्राउंड में 26 दिसंबर से चली आ रही बीकेपीएल सीजन-6 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल के साथ समापन हुआ। फाइनल मुकाबला आरजे लवर्स विरूद्ध पाण्डे कैपिटल्स के बीच खेला गया। यहां टॉस जीतकर आरजे लवर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया।

127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाण्डे कैपिटल्स ने कप्तान संजय पोयाम के अर्धशतक की बदौलत 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर बीकेपीएल सीजन 6 का चैंपियन बना।
आईपीएल के तर्ज पर कराई जाने वाली इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के अंतर्गत आने वाले खिलाडिय़ों से फार्म भरवाकर 6 टीमें बनाई जाती है। टीम की निलामी कर एकत्रित राशि से विजेताएवं उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष सीजन 6 में विजेता टीम को 70 हजार रुपए और उपविजेता को 40 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। साथ ही बेहतरीन बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग, वैल्युएबल जैसे 100 से ज्यादा पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच बसंती कश्यप, उपसरपंच प्रकाश चुरगिंया, युवा मितान अध्यक्ष सतीश नेताम, पंच, कमेटी के सदस्य वेद प्रकाश नायक, बसंत दीवान, देवराज कश्यप, संजय मिश्रा, भुपेन्द्र दीवान, महेंद्र मानिकपुरी, गोलू सेन, दीपेश मानिकपुरी, पाण्डे अखिलेश बोध, ललित बघेल, स्कोरर बलराम यादव, सौरभ यदु, अजीत ठाकुर, मुरली ध्रुव, गोविन्द कोर्राम,के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण जन, खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट