कोण्डागांव

ग्रामीणों ने की फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग
10-Jan-2023 9:44 PM
ग्रामीणों ने की फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग

कोण्डागांव 10 जनवरी। फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर कोरवेल के ग्रामीणों का दल कोण्डागांव जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने कलेक्टर से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

बताया गया कि  ग्राम कोरवेल के पीडि़त परिवार व ग्रामीण सन 1984, 85 को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से अवैध रूप से पट्टा बनाया गया है। जिसकी जानकारी स्थानीय पटवारी हरीनाथ के तबादला पश्चात ग्राम कोरवेल में लगान वसूली के समय ज्ञात हुई। ज्ञात होते ही ग्रामवासी हमेशा विरोध करते रहे हैं। इसके पूर्व ग्रामवासी जिला स्तरीय जनदर्शन में आवेदन दिए। माकड़ी तहसीलदार द्वारा ग्रामवासियों को साक्ष्यनामा मांगा जा रहा है। 24 दिसम्बर 2018 को जांच में ग्राम कोरवेल के राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि पर आवेदक पक्ष से कोई भी काबिज नहीं है। कुछ लोगों ने नामांतरण करने के लिए जारी किया गया था।  

ग्राम कोरवेल की ग्रामीण आदिवासी पट्टा खारिज कर यह भूमि ग्राम समिति कोरवेल सामुदायिक वन भूमि पट्टा मिल चुका है। कलेक्टर दीपक सोनी से ग्रामीणों द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट