कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 जनवरी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर पीडि़तों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए। कोंडागांव पुलिस द्वारा ढूंढे गए 120 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपए है। शहर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में मोबाइल ढूंढ कर पीडि़तों को लौटाने आदेश दिए। जिस पर एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में साईबर सेल कोंडागांव द्वारा 1 माह में अभियान चलाकर 120 मोबाइल ढूंढे गए।
कोंडागांव, केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर से भी साईबर सेल द्वारा मोबाइल ढूंढ कर लाया गया।
गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को वन प्लस, सैमसंग जैसी महंगी मोबाइलों के साथ ही साथ अन्य सभी कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए है, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए भी है।
मोबाइल मालिकों ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया एवं कोंडागांव पुलिस के कार्य की सराहना भी की।