कोण्डागांव

साल के पहले सप्ताह में जिले भर में हादसों से 6 मौतें
08-Jan-2023 8:49 PM
साल के पहले सप्ताह में जिले भर में हादसों से 6 मौतें

कोण्डागांव, 8 जनवरी। साल के पहले सप्ताह में जिले भर में हादसों से 6 मौतें हुआ है, वहीं  4 अन्य गंभीर सडक़ हादसे भी हुए। बड़ेडोंगर थाना में 1, केशकाल थाना में 1, कोण्डागांव कोतवाली में 1, विश्रामपुरी थाना में 2 और अनंतपुर थाना 1 कुल 6 हादसों में मौतें हुईं। बताया जाता है कि जागरूकता की कमी के चलते गंभीर हादसे बढ़ रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट