कोण्डागांव

बंधा तालाब में बाढ़-आपदा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल
06-Jan-2023 7:41 PM
बंधा तालाब में बाढ़-आपदा  नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जनवरी। गुरूवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बंधा तालाब पर 2 से 14 जनवरी तक चलाये जा रहे सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉकड्रिल में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों तथा स्कॉउट गाइड के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अधिकारियों द्वारा बच्चों को आकस्मिक आपदाओं के अवसर पर अपनाये जाने वाले तरीकों तथा ऐसी स्थितियों में क्या करें एवं क्या ना करें इसकी जानकारी देते हुए उन्हें घरेलू सामानों से बाढ़ एवं आपदा के अवसर पर बचाव के तरीकों के बारे में बताया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ़ की स्थितियों में राहत बचाव कार्यों का प्रदर्शन भी करके दिखाया, जिसमें उन्होंने डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीकों एवं दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा तथा आपदा मोचन बल से संपर्क के तरीकों के संबंध में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर एसके भोई, सब इंस्पेक्टर एस बेहरा, रमेश कुमार, मोहित सिंह, सीएमओ दिनेश डे, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, ईई डब्लूआरडी टीआर मेश्राम, डीडी कृषि डीपी तोण्डे, एसडीओ पीडब्लू आरएन उसेंडी सहित एनडीआरएफ का दल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट