कोण्डागांव

शिक्षक ने सिकलसेल से जूझ रही बच्ची को रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
05-Jan-2023 9:51 PM
शिक्षक ने सिकलसेल से जूझ रही बच्ची को रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  5 जनवरी। जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में संवेदना कार्यक्रम रक्तदान अमृतमहोत्सव के तहत शिक्षक शिवचरण ने अपना 43 वां जन्मदिन  सिकलसेल के कारण रक्त की कमी से जूझ रही फरसगांव की 2 वर्षीय बच्ची कुमारी सानिया के लिए रक्तदान कर मनाया।

नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा में लगातार सहयोग दिया जा रहा है। शिक्षक शिवचरण   मरणोपरांत देहदान की घोषणा किया जा चुका है, वहीं ये इनका 43वां नि:शुल्क रक्त दान है।


अन्य पोस्ट