कोण्डागांव
स्कूल में मनी सावित्रीबाई फुले जयंती
04-Jan-2023 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 4 जनवरी। शा उ मां विद्यालय मडाऩार के स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं के द्वारा नए वर्ष पर संस्था में सर्वधर्म प्रार्थना किया एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों उनके जीवन में कष्टप्रद बातों से अवगत कराया। शिक्षा के महत्व को बताया।
स्काउट प्रभारी उग्रेश मरकाम एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनोज फिलिप्स, शिक्षिका कुंती साहू, दीपिका कश्यप, रघुनाथ यादव, राधे नेताम, द्रोण साहू, त्रिवेणी कुंवर, प्रतिमा, प्रतिभा, वीणा ठाकुर सभी ने सावित्री फुले भाई की प्रेरणादायक बातों को बच्चों के सामने रखा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे