कोण्डागांव

सचिव संघ ने नए केशकाल जनपद सीईओ को पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
04-Jan-2023 8:42 PM
सचिव संघ ने नए केशकाल जनपद सीईओ को पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

केशकाल, 4 जनवरी। केशकाल जनपद पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी केसरी लाल फाफा ने बुधवार को बिहान कार्यालय के सभाकक्ष में सचिव संघ की मासिक बैठक रखी थी।

इस बैठक में सीईओ फाफा ने समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों से ग्राम पंचायत स्तर में चल रहे निर्माणकार्यों की स्थिति के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सचिव संघ के अध्यक्ष रमेश नेताम व जनपद पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने नवपदस्थ सीईओ को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान नव पदस्थ जनपद पंचायत सीईओ फाफा ने जनपद कार्यालय के समस्त कर्मचारियों से रूबरू हुए साथ ही ग्राम पंचायत के समस्त सचिवों को सरकार के द्वारा दिए जा रहे योजनाओं को शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने व कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया हैं।


अन्य पोस्ट