कोण्डागांव

शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु प्राचार्यों की जिला स्तरीय कार्यशाला
02-Jan-2023 7:52 PM
शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु प्राचार्यों की जिला स्तरीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 जनवरी। स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में शालाओं के होने प्रशासकीय कार्यों की अधिकता, समय-सीमा में किये जाने वाले विभिन्न कार्य आदि से विकासखंड स्तर पर कार्यरत अमले को विकासखंड की शालाओं में अकादमिक कार्यों की जिम्मेदारी एक विकेंद्रीकृत व्यवस्था बनाकर दिए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शाला संकुल की व्यवस्था लागू की गई। जिसमें राज्य शासन द्वारा लागू किए जाने विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों, निर्देशों, कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्वक तरीके से प्रत्येक शालाओं में किया जा सके।

इसी तारतम्य में कलेक्ट्रेट कोण्डागांव के सभाकक्ष में जिले के समस्त प्राचार्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राचार्यों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया,जिसके अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान शालाओं में प्रभावित हुई बच्चों की शिक्षा एवं रचनात्मक तथा खेलकूद गतिविधियों की भरपाई के लिए किये गये प्रयास, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियां एवं सुधार हेतु उपाय, एनएएस एवं एएसएआर सर्वे रिपोर्ट्स में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास, संकुल समन्वयकों के कार्य एवं जिम्मेदारी, एफएलएन विकास पर फोकस, मुस्कान पुस्तकालय का बेहतर उपयोग, शाला अनुदानों का बेहतर एवं प्रभावी उपयोग, प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण, टेक्नॉलॉजी का बेहतर उपयोग, सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम, शालाओं में नियमित उपस्थिति एवं ड्रॉप आउट रोकने हेतु सार्थक प्रयास, मासिक चर्चा पत्र के आधार पर शालाओं में गतिविधियों का आयोजन, उपचारात्मक शिक्षण हेतु मिशन लर्निंग आउटकम कंप्लीशन, शाला संकुल के माध्यम से निरीक्षण हेतु टिप्स, शाला संकुल में नवाचार के अवसर तथा विद्यालय विकास नेतृत्व आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यशाला में प्रशिक्षक डीआरजी मानस साहू एवं  प्राचार्य शिवलाल शर्मा ने दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और गणित विषय के संबंध में जानकारी दी। व्याख्याता राजीव नयन तिवारी ने जीव विज्ञान के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर दीपक सोनी और सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार उक्त कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुआ।

 


अन्य पोस्ट