कोण्डागांव

यातायात जागरूकता एवं दुर्घटनाजन्य चिन्हीत स्थलों पर सतर्कता संकेतक लगाने पर बल
31-Dec-2022 9:08 PM
यातायात जागरूकता एवं दुर्घटनाजन्य चिन्हीत स्थलों पर सतर्कता संकेतक लगाने पर बल

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 दिसम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिले में यातायात नियमों की जानकारी आम लोगों को देकर जनजागरूकता निर्मित करने सहित चिंहित दुर्घटनाजन्य स्थलों में सतर्कता संकेतक लगाये जाने पर बल दिया गया।

 बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि सुगम आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों पर सतत निगरानी रखी जाये और  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जाये। जिले के ग्रामीण इलाकों में यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों को सुरक्षा संबंधी एहतियात बरतने की समझाईश दी जाए।  जिले के नगरीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगने वाले ठेले, गुमटी, अस्थायी दुकानों को अन्यत्र स्थानों पर व्यवस्थित किया जाये। इसके साथ ही सडक़ों पर मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जाये।  कलेक्टर श्री सोनी ने इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये काऊ कैचर का सदुपयोग कर कार्रवाई किये जाने की प्रशंसा की। वहीं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में लगे ऑटो चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण संबंधी कार्य की सराहना की।

 इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं बसों एवं अन्य यात्री वाहनों के फिटनेस जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य मुख्य मार्गों पर सहज दृश्यता के लिए किनारे स्थित पेड़ों एवं झाडिय़ों की छंटाई किये जाने कहा। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जिले में स्कूल बसों एवं वैन के फिटनेस जांच सहित पेनाल्टी वसूली की कार्रवाई की गई है।  इसके साथ ही इन स्कूल बसों और वैन चालकों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्कूली बच्चों के सुरक्षा पर निरतंर सजग रहने की समझाईश दी गई है, वहीं जिले के सडक़ों में लगातार निगरानी रखे जाने सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट