कोण्डागांव

केशकाल, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। राज्यपाल द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर न किये जाने को लेकर लगातार बयानबाजी भी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एनएसयूआई कोंडागांव के जिलाध्यक्ष शुभम राणा ने प्रेसवार्ता कर एनएसयूआई के पोस्टकार्ड अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राज्यपाल से जल्द से जल्द विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया कि आज प्रदेश के लगभग सभी वर्ग के युवा व छात्र भाजपा का आरक्षण विरोधी नीति के चलते अपना जीवन अंधकार देख रहा है। मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात में छात्र छात्राएं अपनी पीड़ा साझा कर रहे है। लगभग 29 दिनों से आरक्षण विधेयक को रोक कर रखा गया है। जिसके चलते आज प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में पोस्ट कार्ड का लांच कर रहे है। जिससे बस्तर के छात्र छात्राओं अपनी पीड़ा को साझा करते हुए पोस्ट कार्ड लिखेंगे, जिन्हें हम संग्रहित कर डाक खाने के माध्यम से राजभवन तक पहुँचाने का काम करेंगे।