कोण्डागांव

केंद्रीय मंत्री रेणुका आज केशकाल-आड़ेंगा में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगी शामिल
28-Dec-2022 9:31 PM
केंद्रीय मंत्री रेणुका आज केशकाल-आड़ेंगा में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगी शामिल

केशकाल, 28 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय अब नजदीक आता जा रहा है। जिसके मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। गुरुवार को केशकाल विधानसभा अंतर्गत अड़ेंगा में भाजपा ने ‘कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ ’ कार्यक्रम के तहत तहत आमसभा का आयोजन किया है। जिसमें भाजपा की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद मोहन मण्डावी व पूर्व वनमंत्री विक्रम उसेंडी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार रोक रही है, जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, साथ ही छत्तीसगढ़ में 4 वर्षों में भूपेश सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की सफलताओं को जनता तक पहुंचाएंगे । जिसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी।


अन्य पोस्ट