कोण्डागांव

फोटो प्रदर्शनी, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
28-Dec-2022 9:30 PM
फोटो प्रदर्शनी, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

कोण्डागांव, 28 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर जनसंम्पर्क विभाग द्वारा जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत अमरावती में विगत दिवस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अमरावती में साप्ताहिक बाजार होने के फलस्वरूप बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए फोटो प्रदर्शनी आयोजन को बेहतर माध्यम निरूपित किया।

इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का न्याय अध्याय, संबल, जनमन पत्रिका सहित विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रीत ब्रोसर-पेम्पलेट का नि:शुल्क वितरण किया गया। शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी अत्यंत सरल एवं सहज भाषा में तैयार सुरूचिपूर्ण सामग्री की सराहना करते हुए अनंतपुर के लच्छूराम, बीजापुर निवासी बलीराम, बिंजोली के हेमराज पोयाम एवं मानसिंह, करंजी निवासी सोनसाय एवं मंगलराम सहित बेलगांव के पूरनसिंह पोयाम, लिहागांव के धनीराम यादव, महेश नेताम आदि ने कहा कि वे इन योजनाओं से अवश्य लाभान्वित होंगे।

 इन ग्रामीणों ने शासन की सुराजी गांव योजना को ग्रामीण ईलाकों के लिए बहुत लाभकारी बताया। वहीं गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना को ग्रामीणों, पशुपालकों एवं किसानों के लिए परिवर्तनकारी निरूपित किया। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सराहना की।

इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सूर्यकांत चन्द्राकर, सहदेव मौर्य एवं घनश्याम नेताम ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया।


अन्य पोस्ट