कोण्डागांव

नपाध्यक्ष हेमकुंवर को दी श्रद्धांजलि
28-Dec-2022 9:07 PM
नपाध्यक्ष हेमकुंवर को दी श्रद्धांजलि

कोण्डागांव, 28 दिसम्बर।  वार्डवासियों ने दिवंगत कोण्डागांव नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल को श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल का 27 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे अध्यक्ष के साथ ही भगतसिंह वार्ड की पार्षद भी रहीं। भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्डवासियों ने भगतसिंह वार्ड स्थित गार्डन में दिवंगत हेमकुंवर पटेल की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा दयाराम पटेल राजेश नागे महेंद्र पारख मंतोष पोयाम संजय सिन्हा बंटी नागएविकास दुआनानू सेन सनीत कोर्राम अविनाश सोरी प्रवीण शर्मा अनीता नेताम सोनामणी पोयाम एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट