कोण्डागांव

राज्य स्पर्धा में गोल्ड हासिल करने वाले 5 प्रतिभागी नेशनल में दिखाएंगे जौहर
23-Dec-2022 8:47 PM
राज्य स्पर्धा में गोल्ड हासिल करने वाले 5 प्रतिभागी  नेशनल में दिखाएंगे जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 23 दिसंबर।
राजधानी रायपुर में सीबीएसई ईस्ट जोन स्टेट स्पर्धा में कोण्डागांव जिले के 5 प्रतिभागी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर तीरंदाजी में 10 गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। इनमें निशांत पटेल, अदिति साहू, पलक यादव, श्रेयांश वर्मा एवं दक्षा यादव हरेक प्रतिभागी ने बेहतरीन प्रतिभा के जरिये अपनी काबिलियत साबित की। अब ये सभी प्रतिभागी पंचकनी महाबलेश्वर में आयोजित होने वाले नेशनल स्पर्धा में जौहर दिखाएंगे। 

इन सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर उन्हें प्रशिक्षकों की सेवाओं सहित खेल सामग्री एवं उपकरण की उपलब्धता के साथ ही बेहतर प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन करने जिला प्रशासन का आभार जताया। 

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने प्रतिभागी बच्चों को नेशनल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम देश में रौशन करने की शुभकामनाएं दी।
 
इस मौके पर इन प्रतिभागी बच्चों के तीरंदाजी कोच धर्मपद किस्कू सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा पालकों ने भी प्रतिभागी बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट