कोण्डागांव

सशिमं में विधायक संतराम के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल
23-Dec-2022 4:45 PM
सशिमं में विधायक संतराम के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल

केशकाल, 23 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत शुक्रवार को केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत की 17 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं विधायक ने सभी बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने स्कूल, परिवार और नगर का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। ततपश्चात स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य रामचन्द वर्मा ने स्कूल संबंधित मांगों को विधायक के समक्ष रखते हुए विद्यालय के लिए नवीन भवन की भी मांग रखी। जिस पर विधायक ने नवीन भवन हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

विधायक सन्तराम नेताम ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर सदैव अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे समय समय पर इस स्कूल में आमंत्रित कर सम्मान दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना के तहत आज सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं को साइकल वितरण भी किया है। साथ ही मुझे बताते हुए गर्व हो रहा कि इस स्कूल के 3 बच्चों ने हाल ही में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई पूरी कर ली है जो कि वर्तमान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही यहां अध्ययन कर चुके बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं, यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है।  इस दौरान अरुण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, मदन तातेड़, रामचंद्र वर्मा, गौरी शंकर गुप्ता, अरमान मेमन, प्राचार्य जे.आर नाग व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट