कोण्डागांव

लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में 31 अभ्यर्थियों का चयन
21-Dec-2022 9:35 PM
लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित प्लेसमेंट  कैंप में 31 अभ्यर्थियों का चयन

कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव के तत्वावधान में लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में विगत दिवस प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान निजी नियोजक सिक्योरिटी कंपनी हैदराबाद के द्वारा 31 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस बारें में जिला रोजगार अधिकारी श्री पवन नेताम ने बताया कि उक्त प्लैसमेंट कैंप में 150 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें से पात्र 31 युवाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया है। जिसके तहत् सुशीला सोरी, प्रमीला यादव, लता यादव, ललेश्वरी नेताम, सुखबती सोरी, संतोषी बघेल, पदमा नाग, संतोषी उसेण्डी, पवन उसेण्डी, नवल किशोर मरकाम, अजीत मरकाम, खेमू राम देहारी, योगेश्वर नेताम, बुधुराम नेताम, बलराम कोर्राम, कमलेश मरकाम, मोहन कोर्राम, प्रेमलाल, अंधारूराम मण्डावी, संतोष नेताम, संजीव कोर्राम, दिलीप नेताम, रामलाल मण्डावी, धनसूराम सोरी, नरसूराम मरकाम, सूरेन्द मरकाम, रोहित मरकाम, रामजी करंगा, मोबिन भारद्वाज, लालसिंग लावत्रे एवं शिवप्रसाद मरकाम चयनित किये गये हैं।


अन्य पोस्ट